मंगलवार, 16 सितंबर 2008

आदते

बदल लो अपनी आदते ,
खुश ,रहने के वास्ते ,
यही कहा था ना आपने,
कल अँधेरी रात में ।
और ,कितनी दफा बदलू आदते ?
खुश रहने के वास्ते ।
चलो ,मान के आप की बातें ,
बदल लेता हु आदते ।
लेकिन किस्मत ,
अब इसका क्या करे !
जो नही है मेरे हिस्से में ,
उसे कहा से ,
लाऊ मैं ।
कितनी बार मिटाऊ मैं ,
ख़ुद अपनी पहचान ,
बस , अब किसी के वास्ते
नही बदलना ,है मुझे ।
अपनी , आदते ,
हा आदते
अमिताभ

3 टिप्‍पणियां:

Adhinath ने कहा…

bilkool aadate manviye vayharo ko darshata hai............
Nice.......

Unknown ने कहा…

adate waqth rehte na badli jaye tho zarorate ban jati hai or zaro rate majaboori tho think about it.........

बेनामी ने कहा…

kuch aadaten waqt ke sath aadmi ki pehchan ban jati hai, aur bhala koi apni pehchan mitana kyun chahega



satish..........